प्रशासक का सन्देश

नई वेबसाइट लॉन्च की गयी
अप्रैल . 14th, 2017

नवीन प्रौघोगिकी से ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कियोस्क,आदि से हम शीघ्र सुसज्जित होंगे।
शुभकामनाओं सहित,

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,नरसिंहपुर (म.प्र)

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नरसिंहपुर की स्थापना सन् 1911 में हुई है। 104 कृषि साख समिति और 17 शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से हम जिले के सम्मानीय किसानों एवं अमानतदारों को त्वरित सेवा प्रदान कर रहे हैं। 100 वर्षों से ज्यादा समय से जारी इस अनवरत् यात्रा का परिणाम है कि महाकौषल अंचल सहित संपूर्ण प्रदेश में बैंक की बेहतर छवि है। जिले की कृषिगत अर्थव्यवस्था के उन्नयन में शासन प्रशासन के साथ पुरजोर सहभागिता एवं सम्मानीय कृषकों - अमानतदारों से विश्वासपूर्ण संबंध बैंक की लाभार्जन क्षमता में लगातार बृद्धि कर रहे हैं। परस्पर सहयोग और सामंजस्य के बल बैंक के परिश्रमी अधिकारी-कर्मचारी सुदूर ग्रामांचलों में भी जीवंत संपर्क बनाकर खेती को लाभदायक बनाने सहित आधुनिक बैंकिंग प्रणाली के प्रति आम-जनमानस को जागरूक कर रहे हैं।


हमारा बैंक ”“ हार्ड वर्क-लार्ज नेटवर्क ”“ के मोटो को मिशन बनाकर सेवा में संलग्न हैं...............................।.

यह यात्रा अनवरत जारी है..................................................!

वेव-साईट लोकार्पण पर अशेष शुभकामनाऐं.........................................!


अध्यक्ष

 

Read More.

फोटो गैलरी